Last Updated: Tuesday, October 22, 2013, 23:16
गाजियाबाद : यहां मुरादनगर इलाके में छेड़छाड़ का विरोध करने पर तीन युवकों ने एक चलती बस में मंगलवार को एक स्कूली छात्रा को जिंदा जलाने की कथित तौर पर कोशिश की।
पुलिस ने बताया कि 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा एक निजी बस में अपने स्कूल से घर लौट रही थी तभी युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस जब मुरादनगर इलाके में पहुंची तब अचानक युवकों ने लड़की से छेड़छाड़ शुरू कर दी, जिसपर लड़की ने साहस दिखाया और एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया।
उनमें से एक युवक के पास एक बोतल में पेट्रोल था। उसने इसे लड़की पर छिड़क कर उसे जलाने की कोशिश की। पर, बस में सवार यात्रियों ने युवकों को पकड़ लिया। दो युवक भागने में कामयाब रहे जबकि एक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 22, 2013, 23:16