Last Updated: Wednesday, November 27, 2013, 15:28
डिंडीगुल (तमिलनाडु) : एक कार के डिंडीगुल से करीब 40 किलोमीटर दूर चत्तिरपट्टी में एक ट्रक से टकरा जाने से कार में सवार केरल निवासी एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई । मरने वालों में दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं ।
पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्य त्रिशूर से वेलंकणी जा रहे थे । कार चालक ने एक ट्रक को ओवरटेक किया । लेकिन ओवरटेक करते समय वह विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य ट्रक को नहीं देख पाया जिससे कार उससे टकरा गई । पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और दो महिलाओं ने अस्पताल में दम तोड़ दिया । मृतकों की पहचान एलेक्स, जॉनसन, इसाकी, डेनियल, जीसू, लिसी तथा जीना के रूप में हुई है । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 27, 2013, 15:28