Last Updated: Thursday, November 7, 2013, 00:40
पटना : पटना के गांधी मैदान में हुए सिलसिलेवार धमाके को बिहार पुलिस की विफलता मानने से इंकार करते हुए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभयानंद ने आज दावा किया कि इसमें कोई शक नहीं कि पटना और बोधगया सिलसिलेवार धमाकों को इंडियन मुजाहिदीन ने अंजाम दिया था। पटना में आज संवाददाताओं से अभयानंद ने कहा पटना में हुए सिलसिलेवार धमाकों के बारे में करीब-करीब सब कुछ पता चल गया है और इसी क्रम में बोधगया सिलसिलेवार धमाका से संबंधित साक्ष्य भी बरामद हुए हैं।
भाजपा की हुंकार रैली को नरेंद्र मोदी के संबोधित किए जाने के पूर्व हुए सिलसिलेवार धमाके क्या बिहार पुलिस की विफलता नहीं है, इस पर अभयानंद ने कहा ‘इसे विफलता नहीं कहा जा सकता है। कुछ चीजें होती हैं जिनका पता नहीं चल पाता है और उसे विफलता कहना उचित नहीं होगा।’ उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस की विफलता उस समय कहा जा सकता था जब घटना के बाद हमने तत्परता के साथ कार्रवाई नहीं की और अंजाम नहीं तक पहुंच पाए।
अभयानंद ने कहा कि पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दस पर एक शौचालय में हुए पहले धमाके के बाद वहां गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से एक कागज का टुकडा बरामद हुआ था जिस पर छह मोबाइल फोन नंबर लिखे थे। इससे रांची में दो स्थानों पर की गयी छापामारी के दौरान जो साक्ष्य सामने आए हैं उससे काफी हद तक इन धमाकों को अंजाम देने में इंडियन मुजाहिदीन संलिप्तता की बात सामने आयी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 7, 2013, 00:40