जासूसी मामले में जांच आयोग है मोदी बचाओ आयोग: गुजरात कांग्रेस

जासूसी मामले में जांच आयोग है मोदी बचाओ आयोग: गुजरात कांग्रेस

अहमदाबाद : गुजरात में पुलिस द्वारा एक महिला की कथित जासूसी मामले की जांच के लिए राज्य सरकार की ओर से दो सदस्यीय आयोग के गठन को दिखावा बताते हुए प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को उसे ‘मोदी बचाओ आयोग’ करार दिया।

गुजरात कांग्रेस प्रमुख अजरुन मोढवाडिया ने आयोग गठन पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि चोर जो चोरी करता है स्वयं ही आरोपी को पकड़ने के लिए जांच अधिकारी का निर्णय करता है। उन्होंने कहा कि जांच को उच्चतम न्यायालय के एक वर्तमान न्यायाधीश को सौंपने या शिकायत दर्ज करने की बजाय पूरे घटनाक्रम पर पर्दा डालने के लिए ‘मोदी बचाओ आयोग’ का गठन कर दिया गया है।

मोढवाडिया ने कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली के कॉल विवरण (टेलीफोन बिल की फोटो कॉपी) को जब अवैध तरीके से हासिल किया गया था तब भाजपा ने तीन दिन तक लोकसभा की कार्यवाही नहीं चलने दी थी। दिल्ली पुलिस ने उस व्यक्ति और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जेल में डाल दिया जिसने जेटली के फोन विवरण हासिल किये थे।

उन्होंने कहा कि लेकिन इस मामले में महिला का फोन, उसके रिश्तेदारों के फोन कॉल और निलंबित आईएएस अधिकारी प्रदीप शर्मा के फोन पर हुई बातचीत को टैप किया गया। गंभीर आरोप के बावजूद कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 26, 2013, 20:27

comments powered by Disqus