Last Updated: Monday, February 10, 2014, 23:19
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने सोमवार को अपनी भ्रष्टाचार-निरोधी शाखा (एसीबी) को निर्देश दिया है कि वह दिल्ली जलबोर्ड में कथित अनियमितताओं के तीन मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराए। इन तीन मामलों में कथित रूप से सरकार को 341 करोड़ रुपये की हानि हुई है।
सरकार ने एसीबी से कहा है कि वह पूर्वोत्तर दिल्ली स्थित दिल्ली जलबोर्ड के भागीरथी जल शोधन संयंत्र में निजी कंपनी को काम देते वक्त हुई अनियमितताओं की जांच करे। संयंत्र ने कथित रूप से ज्यादा मूल्य पर निजी कंपनी को काम दिया था, जिससे सरकार को 158 करोड़ रूपए की हानि हुई।
दिल्ली सरकार ने आज शाम में जारी एक बयान में कहा कि सीपीडब्ल्यूडी के नियमों के उल्लंघन के संबंध में मिली शिकायतों के आधार पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दूसरे मामले में एक ही कंपनी से चार लाख एएमआर और गैर-एएमआर मीटरों की खरीद में हुई कथित गड़बड़ियों से सरकार को 150 करोड़ रुपये की हानि हुई है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 10, 2014, 23:19