Last Updated: Wednesday, October 30, 2013, 18:26
गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने आज दावा किया कि राज्य में उग्रवाद से जुड़ी गतिविधियां पूरी तरह समाप्त नहीं हुई हैं, लेकिन इनमें काफी कमी आई है।
पांच साल पहले आज ही के दिन हुए सीरियल धमाकों के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए गोगोई ने कहा, ‘असम सरकार ने पिछले कुछ सालों में राज्य में उग्रवाद को समाप्त करने के लिए कई कड़े कदम उठाये हैं। काफी सुधार हुआ है, लेकिन हिंसा पूरी तरह नहीं थमी है।’ 30 अक्तूबर, 2008 को हुए विस्फोटों में 96 लोग मारे गये और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गये।
मुख्यमंत्री ने अब भी हिंसा में लगे उग्रवादी संगठनों से इस रास्ते को छोड़ने और मुख्य धारा में शामिल होकर शांति स्थापित करने में सहयोग देने का अनुरोध किया। गोगोई ने यहां गणेशगुरी फ्लाईओवर के नीचे आयोजित स्मृति समारोह में कहा, ‘‘30 अक्तूबर असम के इतिहास में काला दिन है जब कई लोगों ने अपने प्रियजनों को गंवा दिया था।’’ इसी पुल पर हुए विस्फोट में कम से कम 50 लोग मारे गये थे।
मुख्यमंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है जो लोगों के सहयोग से ही संभव है। रंजन डैमरी के नेतृत्व वाले एडीएफबी ने 30 अक्तूबर, 2008 को गुवाहाटी, कोकराझार, बारपेटा और बोंगईगांव में 12 विस्फोटों को अंजाम दिया था, जो उच्च तीव्रता के थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 30, 2013, 18:26