बिहार में इंटर विज्ञान, वाणिज्य के परिणाम घोषित

बिहार में इंटर विज्ञान, वाणिज्य के परिणाम घोषित

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को इंटर (12वीं) विज्ञान और वाणिज्य संकाय के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। परीक्षा परिणाम राज्य के शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही ने जारी किए। शाही ने बताया कि विज्ञान में जहां 66.10 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए वहीं, वाणिज्य में 82.64 प्रतिषत विद्यार्थी उत्तीर्ण हए। विज्ञान में प्रथम श्रेणी से 18.71 प्रतिषत विद्यार्थी तथा द्वितीय श्रेणी से 44.74 प्रतिषत परीक्षार्थी पास हुए हैं।

विज्ञान संकाय में राज्य में प्रथम स्थान दानापुर डीएवी उच्च विद्यालय के छात्र रवीश कुमार आए हैं। जबकि वाणिज्य संकाय में गया कॉलेज के छात्र अविनाश सर्वाधिक अंक लाकर पूरे राज्य में टॉपर रहे हैं। वाणिज्य संकाय में प्रथम श्रेणी से 11.92 प्रतिषत, द्वितीय श्रेणी से 54 प्रतिषत और तृतीय श्रेणी स 16.56 प्रतिषत विद्यार्थी सफल हुए हैं।

वाणिज्य में सर्वाधिक अंक लाने वाले चार छात्र गया कॉलेज के हैं। विज्ञान संकाय में 4.63 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि वाणिज्य संकाय में 76 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

परीक्षा परिणाम जारी करने के मौके पर राज्य के शिक्षा विभाग के सचिव अमरजीत सिन्हा, समिति के अध्यक्ष राजमणि प्रसाद सिंह भी मौजूद थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 27, 2014, 14:24

comments powered by Disqus