Last Updated: Monday, November 18, 2013, 08:50
हावड़ा (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने रविवार को कहा कि निवेशक पश्चिम बंगाल में पहले जमीन के लिए शोर मचते हैं और जब जमीन आवंटित कर दी जाती है तो लौट जाते हैं।
हावड़ा में एक लाजिस्टिक पार्क के उद्घाटन के मौके पर चटर्जी ने कहा, निवेशक हल्ला मचाते हैं कि उद्योग लगाने के लिए जमीन नहीं है, लेकिन जब उन्हें जमीन दी जाती है तो हम पाते हैं कि निवेश में उनकी रचि घट जाती है।उन्होंने कहा कि उन्होंने निवेशकों के लिए एक एकल.खिड़की मंजूरी योजना शुरू की है जिसके तहत निवेशकों को 21 दिनों के भीतर विभिन्न विभागों से मंजूरियां मिल जाती हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 18, 2013, 08:39