Last Updated: Monday, May 26, 2014, 22:20
अहमदाबाद : नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से उनके परिवार को गर्व है। उनके परिवार के एक सदस्य ने आज यहां मोदी के शपथग्रहण के बाद प्रशन्नता जतायी।
अहमदाबाद में रहने वाले मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, मैं बहुत प्रसन्न हूं कि नरेन्द्रभाई भारत के प्रधानमंत्री बन रहे हैं। यह परिवार के सभी सदस्यों के लिए प्रसन्नता और गौरव की बात है। हम वहां शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने जा सकते थे। हालांकि परिवार के लोग उनका ध्यान भटकाना नहीं चाहते थे। इसलिए हमने समारोह को टेलीविजन पर देखने का फैसला किया।
प्रह्लाद ने कहा, हमारे नहीं जाने का और एक कारण था, हम नहीं चाहते थे कि कोई भी मोदी पर उंगली उठाए और दावा करे कि उन्होंने अपने परिवार का पक्ष लिया। इसलिए हममें से कोई भी समारोह में शामिल नहीं होना चाहता था। इसी प्रकार मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी और उनके परिवार भी घर में ही रहा।
सोमाभाई ने कहा, हम बस यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि हमारी (परिवार) वजह से उनपर कोई भी समस्या ना आए। हम किसी को यह कहने का अवसर नहीं देना चाहते थे कि मोदी भाई-भतीजावाद में विश्वास करते हैं। इसलिए हम समारोह में शामिल होने नयी दिल्ली नहीं गए। गांधीनगर में मोदी के छोटे भाई पंकज के साथ रह रहीं उनकी मां हीराबा भी घर में रहीं और वहीं टेलीविजन पर अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनते देखा।
इसबीच शपथ ग्रहण समारोह के बाद मोदी के प्रधानमंत्री बनने की खुशी में पूरे गुजरात में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रमों का आयोजन किया। मोदी ने मंत्रियों को गुजरात भवन बुलाया। वे खुद मंत्रियों को विभागों की जानकारी देंगे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 26, 2014, 22:20