ये जीत सच्चाई और ईमानदारी की जीत है : केजरीवाल

ये जीत सच्चाई और ईमानदारी की जीत है : केजरीवाल

ये जीत सच्चाई और ईमानदारी की जीत है : केजरीवालज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये जीत दिल्ली की जनता की जीत है, सच्चाई और ईमानदारी की जीत है। ये आम आदमी की जीत है।

दिल्ली की जनता को बधाई देते हुए केजरीवाल ने कहा कि तन, मन और धन से आम आदमी पार्टी की सरकार और उसके मंत्री जनता की सेवा करेंगे। किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा कि बिजली कंपनियों के ऑडिट के आदेश दे दिए गए हैं। ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद बिजली बिल पर ठोस फैसला लिया जाएगा।

केजरीवाल ने कहा कि सरकार का लक्ष्य जरूरतमंद को सुविधाएं देने का है। हमारे साथी मंत्रियों ने इस सात दिनों में रात-रात भर जगकर दिल्ली की गरीब जनता की जरूरतों को जाना है, देखा है और समझा है। उन लोगों तक की समस्याएं सुनीं गईं हैं जो दिल्ली के मतदाता भी नहीं है।

First Published: Thursday, January 2, 2014, 19:23

comments powered by Disqus