मंदिर हादसे का राजनीतिकरण उचित नहीं: शिवराज सिंह चौहान । Its not fair to politicize Temple tragedy: Shivraj Singh Chouhan

मंदिर हादसे का राजनीतिकरण उचित नहीं: शिवराज सिंह चौहान

मंदिर हादसे का राजनीतिकरण उचित नहीं: शिवराज सिंह चौहानभोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि दतिया जिले के रतनगढ़ मंदिर में रविवार को मची भगदड़ जैसे हादसों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।

चौहान ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘ट्विटर’ पर इस बारे में टिप्पणी करते हुए कहा है कि किसी भी त्रासदी का राजनीतिकरण उचित बात नहीं है। ऐसे में घायलों के उपचार और कदम उठाने पर ध्यान केन्द्रित किया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा नहीं हों।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री चौहान आज अपराह्न ही दतिया-रतनगढ़ का दौरा कर रहे हैं और वह वहां घायलों से मिलने के साथ ही भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों से संवेदना प्रकट करेंगे। इसके लिए उन्हें निर्वाचन आयोग से मंजूरी मिल गई है। वह रतनगढ़ की स्थिति की समीक्षा भी करेंगे।

दूसरी ओर, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने रविवार रात राघौगढ़ से नई दिल्ली जाते हुए भोपाल के राजा भोज विमानतल पर संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में आरोप लगाया कि ऐसी घटनाओं के लिए बड़े पदों पर भ्रष्टाचार एक बहुत बड़ा कारण है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिलों में कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों की पदस्थापना में पैसों का लेन-देन भाजपा राज में आम प्रवृत्ति है और पैसे देकर हुई पदस्थापना में अधिकारी अपने काम पर अधिक ध्यान नहीं देते हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 14, 2013, 14:14

comments powered by Disqus