जगन को ममता, अखिलेश से मिलने की इजाजत

जगन को ममता, अखिलेश से मिलने की इजाजत

जगन को ममता, अखिलेश से मिलने की इजाजत हैदराबाद : एक विशेष सीबीआई अदालत ने मंगलवार को यहां वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी को आंध्र प्रदेश के बंटवारे के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जैसे राजनीतिक दलों का समर्थन हासिल करने के लिए कोलकाता तथा लखनऊ की यात्रा करने की इजाजत दे दी।

अदालत ने कडपा के सांसद को कल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से मिलने के लिए कोलकाता जाने और 21 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करने की इजाजत दे दी। रेड्डी ने अलग अलग आवेदन के जरिए इन यात्राओं की इजाजत मांगी थी।

गौरतलब है कि कल अदालत ने जमानत की शर्तों में और अधिक राहत देने की जगन की याचिका खारिज कर दी थी। अदालत ने कहा कि अन्‍य राज्यों की यात्रा की इजाजत देने पर विचार नहीं किया जा सकता क्योंकि आंध्र प्रदेश में चुनाव नहीं होने जा रहे हैं। अदालत ने सुझाव दिया कि याचिकाकर्ता जब कभी आंध्र प्रदेश और दिल्ली से बाहर जाने का मन बनाएं तब वह अदालत का रुख करें। जगन को पिछले साल मई में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें इस साल 23 सितंबर को भ्रष्टाचार के मामले में जमानत मिली थी। उन्हें अदालत की इजाजत के बगैर हैदराबाद नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 19, 2013, 19:07

comments powered by Disqus