तेलंगाना के खिलाफ आज जगन के नेतत्व में वाईएसआर कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन

तेलंगाना के खिलाफ आज जगन के नेतत्व में वाईएसआर कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन

तेलंगाना के खिलाफ आज जगन के नेतत्व में वाईएसआर कांग्रेस का धरना-प्रदर्शनज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: तेलंगाना पर सड़क से लेकर संसद तक हंगामा जारी है। केंद्र सरकार मौजूदा सत्र में बिल तेलंगाना बिल को पास कराने की कवायद में है वहीं आंध्र प्रदेश के बंटवारे के विरोध में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देगी।

अलग तेलंगाना के खिलाफ जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस के करीब 7 हजार कार्यकर्ता जंतर-मंतर पर धरना देंगे। आंध्र प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से सैकड़ों कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच चुके हैं वहीं अलग तेलंगाना राज्य का समर्थन कर रही टीआरएस के नेता के चंद्रेशखर रेड्डी भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं। ऐसे में हंगामा होने के भी आसार हैं। धरने को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।

तेलंगाना पर हंगामे की आशंका को देखते हुआ आज दिल्ली के तीन मेट्रो स्टेशनों को बंद रखा गया है। ये मेट्रो स्टेशन सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे हालांकि केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर इंटरचेंज करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

First Published: Monday, February 17, 2014, 09:03

comments powered by Disqus