जगन का स्वास्थ्य बिगड़ा, भूख हड़ताल जारी । Jagan`s health deteriorates, hunger strike continues

जगन का स्वास्थ्य बिगड़ा, भूख हड़ताल जारी

जगन का स्वास्थ्य बिगड़ा, भूख हड़ताल जारीहैदराबाद : वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल लगातार बिगड़ते स्वास्थ्य के बावजूद पांचवे दिन बुधवार को भी जारी है।

जगन केंद्र के पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के फैसले के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे हैं। कडप्पा के सांसद जगनमोहन रेड्डी निर्जलीकरण के शिकार हो गए हैं। उनके स्वास्थ्य का परीक्षण करने वाले चिकित्सकों ने कहा कि उन्हें बुखार भी है।

जगन के दिन-ब-दिन कमजोर पड़ते स्वास्थ्य और शुगर का स्तर कम होने की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें पेय पदार्थ लेने की सलाह दी है। चिकित्सकों ने उन्हें चेताया है कि यदि वह इसी तरह अनशन जारी रखेंगे, तो कोमा में जा सकते हैं। लेकिन जगन पेय पदार्थ और दवाएं लेने के लिए भी राजी नहीं हैं।

राज्य के कोने कोने से लोग जगन के मकान में स्थित कार्यालय में उनसे मिलने और उन्हें अपना समर्थन देने पहुंच रहे हैं। जगनमोहन रेड्डी की मांग है कि केंद्र तेलंगाना को आंध्र प्रदेश से अलग करने का फैसला वापस ले। उनका तर्क है कि राज्य विधानसभा में प्रस्ताव परित किए बिना राज्य का बंटवारा नहीं किया जा सकता। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 9, 2013, 13:40

comments powered by Disqus