Last Updated: Sunday, February 9, 2014, 09:50
हैदराबाद : वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) आंध्रप्रदेश के बंटवारे के खिलाफ नयी दिल्ली में 17 फरवरी को धरना देगी।
पार्टी के वरिष्ठ नेता उमारेड्डी वेंकटेश्वरालु ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि करीब 7 हजार पार्टी कार्यकर्ता एवं नेता दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठेंगे और संसद में तेलंगाना विधेयक पेश करने का विरोध करेंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेता 15 फरवरी को दो विशेष रेलगाड़ियों से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 9, 2014, 09:50