तेलंगाना के खिलाफ जगन ने वामदलों से मांगा सहयोग । Jagan sought cooperation from the Left parties against formation of Telangana

तेलंगाना के खिलाफ जगन ने वामदलों से मांगा सहयोग

तेलंगाना के खिलाफ जगन ने वामदलों से मांगा सहयोग नई दिल्ली : एकीकृत आंध्रप्रदेश के लिए वाईएसआर कांग्रेस का समर्थन करते हुए माकपा ने आज कहा कि तात्कालिक प्राथमिकता सामान्य स्थिति बहाल करना है क्योंकि केंद्र के ‘एकतरफा निर्णय’ के कारण राज्य अराजकता की ओर बढ़ रहा है।

माकपा नेता सीतारात येचुरी ने वाईएसआर कांग्रेस के शिष्टमंडल के साथ बैठक के बाद कहा कि आज की प्राथमिकता आंध्रप्रदेश में सामान्य स्थिति बहाल करना है। कांग्रेस पार्टी और केंद्र सरकार को एकतरफा निर्णय करना बंद करना चाहिए। और उन्हें सभी को साथ लेना चाहिए ताकि सामान्य स्थिति की भावना कायम हो सके।

राज्य के बंटवारे के खिलाफ माकपा का समर्थन मांगते हुए वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगनमोहन की मां विजयलक्ष्मी और अलागडा के विधायक शोभा नागारेड्डी के साथ पार्टी के अन्य नेताओं ने माकपा महासचिव प्रकाश करात और येचुरी से भेंट की और उन्हें एक ज्ञापन दिया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 8, 2013, 20:09

comments powered by Disqus