जगन मोहन रेड्डी ने सोनिया गांधी पर साधा निशाना

जगन मोहन रेड्डी ने सोनिया गांधी पर साधा निशाना

जगन मोहन रेड्डी ने सोनिया गांधी पर साधा निशानाहैदराबाद : ‘तेलुगु लोगों के जीवन के साथ खेलने’ तथा ‘दिन दहाड़े लोकतंत्र की हत्या’ के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की आलोचना करते हुए वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने आज तेलुगु लोगों से कहा कि वे आम चुनाव में उनकी पार्टी को 30 लोकसभा सीट पर जिताएं ताकि आंध्र प्रदेश के विभाजन को रोका जा सके।

पिछले माह जमानत पर रिहा होने के बाद यहां अपनी पहली रैली में जगन ने सोनिया का जिक्र करते हुए कहा, ‘क्या आप आंध्र प्रदेश का इतिहास जानती हैं। आप हमारे बच्चों के भविष्य के साथ केवल इसलिए खेल रही हैं ताकि आपका बेटा प्रधानमंत्री बन सके। क्या यह उचित है।’ उन्होंने लोगों से एकजुट होने तथा ‘बांटो एवं राज करो’ और ‘वोट एवं सीट’ की राजनीति को विफल करने का आह्वान किया।

कडप्पा के सांसद ने कहा, ‘यह दिल्ली के दंभ और तेलुगु लोगों के आत्म सम्मान के बीच की लड़ाई है।’ उन्होंने कहा, ‘हमें 30 सीट जीतने दीजिये। फिर हम देखेंगे कि कौन आंध प्रदेश विभाजित करेगा या कर सकता है। यदि हम 30 सीट जीत लेते हैं तो हम ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बना सकते हैं जो आंध्र प्रदेश को संयुक्त रख सकता है।’

जगन ने विभाजन के मामले में राज्यपाल ईएसएल नरसिंहन एवं मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी पर ‘राज्य के साथ विश्वासघात’ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘हमने दोनों से कई बार अपील की कि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाये ताकि प्रस्तावित विभाजन के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया जा सके। यदि प्रस्ताव पारित हो जाता तो दिल्ली कदम पीछे खीचने को मजबूर हो जाती।’ लेकिन हमारी अपील पर ध्यान नहीं दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 26, 2013, 21:15

comments powered by Disqus