Last Updated: Monday, February 17, 2014, 18:14
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : संयुक्त आंध्र की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को हिरासत में ले लिया। दिल्ली पुलिस ने जगनमोहन उस वक्त हिरासत में लिया जब वह अपने समर्थकों के साथ जंतर-मंतर से संसद भवन की ओर कूच कर रहे थे।
इसके पहले, आंध्रप्रदेश के विभाजन पर नए सिरे से विरोध जताते हुए वाईएसआर कांग्रेस के नेता जगनमोहन रेड्डी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर राजनीतिक लाभ के लिए राज्य को बांटने का आरोप लगाया।
यहां जंतर-मंतर पर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे जगन ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के एकमात्र उद्देश्य के साथ राज्य को विभाजित करने का विचार पेश किया क्योंकि उसे उम्मीद है कि तेलंगाना में टीआरएस के सहयोग से वह कुछ सीटें जीत सकता है।
सोनिया गांधी के इतालवी मूल का संदर्भ देते हुए जगन मोहन ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को ‘इतालवी राष्ट्रीय कांग्रेस’ करार दिया और कहा, ‘यहां तक कि अंग्रेजों ने भी वह नहीं किया जो उन्होंने मेरे आंध्रप्रदेश राज्य में किया।’ उन्होंने कहा कि राज्य के विभाजन के विरोध में कांग्रेस के एक सांसद द्वारा संसद में काली मिर्च के पाउडर का उपयोग किया जाना वास्तव में सीमांध्र के सांसदों को निलंबित करने के लिए कांग्रेस का षड्यंत्र था। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Monday, February 17, 2014, 18:14