Last Updated: Wednesday, March 12, 2014, 08:39
नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद जयप्रकाश अग्रवाल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की महत्वाकांक्षी ‘प्राइमरी’ योजना के तहत उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवारी का चुनाव जीता। कुल 305 में से 252 वोट हासिल करके अग्रवाल के उत्तर पूर्व दिल्ली सीट से उम्मीदवार होने की संभावना है। वह फिलहाल इसी सीट से सांसद हैं।
पटेल नगर के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता राजेश ललोटिया ने भी इस योजना के तहत चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें केवल 47 वोट मिले। मतदान के दौरान छह वोट अमान्य पाए गए। प्राइमरी परियोजना के तहत नयी दिल्ली लोकसभा सीट से अजय माकन पहले ही उम्मीदवार के तौर पर मनोनीत हुए हैं।
हालांकि इस बारे में पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा औपचारिक घोषणा की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 12, 2014, 08:39