Last Updated: Wednesday, October 9, 2013, 16:19

जयपुर : जयपुर में एक महिला का उसके लिव इन पार्टनर द्वारा कथित बलात्कार और उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। गांधी नगर पुलिस थाने में जांच अधिकारी जमनालाल ने बुधवार को बताया कि पीड़िता ने कमलेश शर्मा (44) के खिलाफ कल शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उसके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत बलात्कार, उत्पीड़न और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है।
कमलेश और पीड़िता 2005 से शिव कॉलोनी में एक किराए के घर में पति- पत्नी के रूप में रह रहे थे। अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने कमलेश पर बलात्कार और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उसने साथ ही आरोप लगाया है कि कमलेश ने उससे 70,000 रुपये और 50,000 रुपये रपए के गहने भी जबरन छीन लिए।
मामले की जांच जारी है और आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 9, 2013, 16:19