Last Updated: Saturday, January 18, 2014, 10:11

जैतपुर (महाराष्ट्र) : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज यहां ग्रामीणों से वादा किया कि अगर आगमी चुनावों के बाद उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो जैतपुर परमाणु बिजली परियोजना खत्म कर दी जाएगी।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने परमाणु बिजली परियोजना से प्रभावित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, जब दुनिया भर में परमाणु संयंत्र बंद किया जा रहा है तब क्यों यह सरकार जैतपुर परमाणु बिजली परियोजना को लेकर बेकरार है। ठाकरे ने सखारियानेट और मदबान में परियोजना प्रभावित लोगों से मुलाकात की। सखारियानेट में मछुआरे और मदबान के भूमि मालिकों से उन्होंने बातचीत की। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 18, 2014, 10:06