Last Updated: Monday, December 23, 2013, 18:38

जम्मू : जम्मू में स्कूल जा रही सातवीं कक्षा की एक छात्रा का दो भाइयों ने कथित तौर पर अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी जोगिन्दर कुमार (25) और सुदेश कुमार (28) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि लड़की के माता पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक दोनों लोगों ने कल लड़की को शहर के चिनोर इलाके से अगवा किया। इसके बाद आरोपी उसे एक मिनी बस में ले गए और उसके साथ बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि लड़की की मेडिकल जांच करा ली गई है और उसे उसके माता पिता को सौंप दिया गया है। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 23, 2013, 18:38