जनलोकपाल विधेयक 15 दिन में पारित करेंगे: केजरीवाल

जनलोकपाल विधेयक 15 दिन में पारित करेंगे: केजरीवाल

जनलोकपाल विधेयक 15 दिन में पारित करेंगे: केजरीवालनई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में सरकार गठन के 15 दिनों के भीतर उनकी पार्टी जनलोकपाल विधेयक पारित करेगी। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित कौशांबी इलाके में अपने आवास पर केजरीवाल ने कहा कि इस प्रक्रिया में हालांकि कई बाधाएं हैं, लेकिन आप सभी बाधाओं को पार करेगी और विधेयक पारित करेगी।

भारतीय संविधान के अनुसार दिल्ली विधानसभा किसी भी मुद्दे पर कानून बना सकती है, बशर्ते कि वह संविधान के किसी नियम का अतिक्रमण न करता हो। केजरीवाल ने कहा कि लेकिन कांग्रेस कह रही है कि 2002 में कार्य निस्तारण प्रावधान में संशोधन किया गया जिसके तहत दिल्ली में कोई कानून बनाने से पहले केंद्र सरकार की मंजूरी लेनी होगी। उन्होंने कहा कि यह गलत है, ऐसा तो ब्रिटिश शासन के दौरान होता था, जब भारत के बारे में किसी प्रशासनिक फैसले को मंजूरी के लिए लंदन भेजा जाता था। अब हम स्वतंत्र देश हैं और सरकार को जनता चुनती है। केजरीवाल 28 दिसंबर को रामलीला मैदान में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 25, 2013, 19:49

comments powered by Disqus