Last Updated: Monday, October 7, 2013, 22:33
.jpg)
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर विधानसभा ने सोमवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें केंद्र से पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के उन आरोपों की व्यापक और समयबद्ध जांच कराने की मांग की गई है जो राज्य के मुख्यधारा के नेताओं को राजनीतिक भुगतान करने से जुड़ा है।
राज्य विधानसभा में जनरल सिंह के हाल में लगाये गए आरोपों पर करीब साढ़े तीन घंटे तक चली चर्चा के बाद यह प्रस्ताव पारित किया गया। चर्चा के अंत में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने व्यापक जांच कराने से संबंधित एक पंक्ति का प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन ने सर्वसम्मति से मंजूर कर लिया।
वहीं, उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के आरोपों और सेना के विवादास्पद टेक्नीकल सर्विसेज डिवीजन (टीएसडी) के कामकाज की जांच के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया है। (एजेंसी)
............
First Published: Monday, October 7, 2013, 22:33