Last Updated: Tuesday, March 25, 2014, 21:04
जैसलमेर : भारतीय जनता पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने बाड़मेर संसदीय सीट से चुनाव मैदान से नहीं हटने का इरादा जाहिर करते हुए कहा कि आलाकमान से चुनाव के बाद ही बात करूंगा।
बाड़मेर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल करने के बाद आज अपने पैतृक गांव जसोल पहुंचे भाजपा के दिग्गज नेता जसवंत सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं किसी सुरत में नहीं बैठूंगा।’ उन्होंने पार्टी आलाकमान से सम्पर्क होने के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा, ‘मैं 17 अप्रैल के बाद (मतदान समाप्त होने के बाद) आलाकमान से बात करूंगा।’ पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह ने कहा, ‘मेरा जन्म जैसलमेर में हुआ है यह मेरा ननिहाल है। इसी के दम पर आगे बढूंगा।’
उन्होने एक प्रश्न के जवाब में कहा, ‘मेरे साथ नहीं जनता के साथ धोखा हुआ है, जिसे (कर्नल सोनाराम कांग्रेस उम्मीदवार) विधानसभा चुनाव में जनता ने नकारा और जो दल बदल कर मौके की राजनिति कर रहा है उसे मैं, भाजपा कार्यकर्ता और जनता कतई कबुल नहीं करेगी।’
भाजपा से टिकट नहीं मिलने से आहत जसवंत सिंह जसोल पहुंचकर लोगों से मिले। जसवंत सिंह के समर्थक दुरस्थ स्थानों से उनसे मिलने पहुंचे। जसवंत सिंह ने क्रार्यक्रताओं की नब्ज टटोली और चुनाव के प्रचार प्रसार को लेकर रणनीति बनाई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 25, 2014, 21:04