Last Updated: Thursday, May 1, 2014, 12:35
चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने गुरुवार को चेन्नई रेलवे स्टेशन पर बेंगलुरू-गुवाहाटी रेलगाड़ी के दो डिब्बों में हुए दो सिलसिलेवार बम विस्फोटों की निंदा करते हुए इसमें एक युवती की मौत तथा कई यात्रियों के घायल हो जाने पर दुख जताया। एक बयान में जयललिता ने कहा कि वह चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर खड़ी बेंगलुरू-गुवाहाटी रेलगाड़ी के दो डिब्बों में हुए दो बम विस्फोटों में एक यात्री की मौत तथा कई के घायल हो जाने से आहत हैं। उन्होंने कहा कि मैंने राज्य पुलिस को रेलवे पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच करने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को एक लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 50 हजार तथा अन्य घायलों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की। उन्होंने लोगों से दहशत में नहीं आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाए जा रहे हैं।
चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर खड़ी बेंगलुरू-गुवाहाटी रेलगाड़ी के एस4 तथा एस5 डिब्बों में गुरुवार को विस्फोट हुए, जिसमें आंध्र प्रदेश निवासी 22 वर्षीया स्वाति की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। इनमें दो की हालत नाजुक है। रेलगाड़ी के रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के 10 मिनट के भीतर विस्फोट हुए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 1, 2014, 12:35