जयललिता ने अन्नाद्रमुक प्रत्याशी बदला, निष्कासित भी किया

जयललिता ने अन्नाद्रमुक प्रत्याशी बदला, निष्कासित भी किया

चेन्नई : अन्नाद्रमुक प्रमुख और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने शनिवार को न सिर्फ राज्यसभा चुनाव के लिए अपने पार्टी उम्मीदवार को बदल दिया बल्कि उसे ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों और उसके सिद्धांतों के खिलाफ जाने’के आरोप में दल से निष्कासित भी कर दिया।

जयललिता ने एन चिन्नादुरई को पहले राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रत्याशी बनाया था। उन्होंने अब चिन्नादुरई की जगह ए के सेल्वाराज को प्रत्याशी बना दिया और चिन्नादुरई को अन्नाद्रमुक से निष्कासित कर दिया। सेल्वाराज पार्टी के संगठन सचिव हैं।

एक बयान में जयललिता ने घोषणा की कि चिन्नादुरई को पार्टी विरोधी गतिविधियों और उसके सिद्धांतों के खिलाफ जाने की वजह से निष्कासित किया गया है क्योंकि इससे सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक की प्रतिष्ठा प्रभावित हो रही थी।

7 फरवरी को होने जा रहे राज्यसभा चुनावों के लिए जयललिता ने बृहस्पतिवार को 4 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने माकपा के समर्थन का भी ऐलान किया था। माकपा ने अपने वर्तमान राज्यसभा सदस्य टी के रंगराजन को दूसरे कार्यकाल के लिए पुन:नामित किया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 25, 2014, 13:36

comments powered by Disqus