चौटाला सरकार के दौरान बहाल 2800 जेबीटी शिक्षकों की नौकरी गई

चौटाला सरकार के दौरान बहाल 2800 जेबीटी शिक्षकों की नौकरी गई

चंडीगढ़: नियुक्ति के तकरीबन 14 साल बाद हरियाणा में 2800 जूनियर बेसिक टीचर को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। दरअसल, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने साल 2000 में ओम प्रकाश चौटाला के मुख्यमंत्री काल में इन शिक्षकों की भर्ती के लिए हुई चयन प्रक्रिया को निरस्त कर दिया।

चयनित शिक्षक अब भी सेवा में हैं और उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार कुल 3206 में से 2800 शिक्षकों की सेवा समाप्त हो जाएगी। इन शिक्षकों की भर्ती साल 2000 में चौटाला सरकार ने की थी। हरियाणा शिक्षा विभाग ने 15 नवंबर 1999 को 3206 जेबीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था।

न्यायमूर्ति के कन्नन ने अपने 30 पन्नों के अपने आदेश में कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि इन शिक्षकों की चयन प्रक्रिया में गंभीर दाग हैं और सीबीआई की जांच में साफ तौर पर लाए गए तथ्यों और फौजदारी अदालत के समक्ष जिस तरह का बचाव पेश किया गया उससे यह गंभीर रूप से दूषित है।

पीठ ने कहा कि चयन सूची जो प्रकाशित की गई वह सही नहीं थी और उसने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह शैक्षणिक योग्यताओं और अनुभव के आधार पर एक मेधा-सूची तैयार करे। (एजेंसी)


First Published: Wednesday, January 8, 2014, 22:52

comments powered by Disqus