Last Updated: Friday, November 15, 2013, 09:35
ज़ी मीडिया ब्यूरोपटना: अफवाह किस कदर हावी होकर अपना असर दिखाती है। यह बिहार में नमक बिकने के मिसाल से सहज ही समझा जा सकता है। बुधवार को सबसे पहले बिहार दरभंगा व मधुबनी में नमक की कमी की अफवाह फैली, फिर तो नमक खरीदने के लिए लोग दुकानों पर टूट पड़े। नतीजा दुकानदारों ने 70-80 रुपये किलो तक नमक बेच कर जम कर मुनाफा कमाया। इसके बाद पूरे राज्य में यह अफवाह फैल गयी और गुरुवार को 100 से 150 रुपये किलो तक नमक बिकने लगा।
राज्य में नमक खत्म होने की अफवाहों के बीच दुकानों के बाहर कतार लग गईं और लोगों के बीच 80 रुपये से 100 रुपये में 1 किलो नमक खरीदने की होड़ मच गई। कुछ जगहों पर तो लोगों ने इसके लिए 150 रुपये देने से भी परहेज नहीं किया।
जबकि राज्य सरकार व थोक व्यापारियों का कहना है कि नमक की कोई कमी नहीं है। सरकार ने चेतावनी दी है कि इसकी जमाखोरी करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। दरभंगा से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बिहार के कई जिलों में नमक की कमी की चर्चा को अफवाह बताते हुए बिहार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने भाजपा पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि गणेश जी को दूध पिलाकर देश में लोगों के बीच भ्रम पैदा करने वाली ऐसी पार्टियां आम जनता के रसोई घरों से नमक गायब कराने का भी अफवाह फैला सकती है।
बिहार के समस्तीपुर, सीतामढी, दरभंगा, मधुबनी और बेगूसराय आदि जिलों में नमक की किल्लत के कारण उसे उंचे दाम में बेचे जाने को अफवाह बताते हुए रजक ने भाजपा पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि गणेश जी को दूध पिलाकर देश में लोगों के बीच भ्रम पैदा करने वाली ऐसी पार्टियां आम जनता के रसोई घरों से नमक गायब कराने का भी अफवाह फैला सकती है।
उन्होंने आरोप लगाया कि संप्रदायिक शक्तियां तेजी से हावी होकर जनता को गुमराह करने का काम रही है ऐसे में नमक तो क्या वे किसी भी चीज को गायब करा सकते हैं। रजक ने कहा कि प्रदेश में नमक की कहीं भी कोई कमी नहीं है और जनता से इसको लेकर फैलायी गयी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की।
First Published: Friday, November 15, 2013, 09:35