Last Updated: Sunday, October 6, 2013, 18:24
रांची : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता प्रमोद मिश्रा ने 16 साल तक पार्टी में रहने के बाद रविवार को उसकी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
मिश्रा ने मीडिया को त्यागपत्र की प्रति जारी करते हुए कहा,‘मैंने अपना त्यागपत्र पार्टी अध्यक्ष शरद यादव एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेज दिया है।’
उन्होंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या वह भाजपा से जदयू के संबंध तोड़ने से नाखुश हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 6, 2013, 18:24