नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली रद्द करने की मांग

नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली रद्द करने की मांग

पटना : जदयू के एक नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर आगामी 27 अक्टूबर को यहां होने वाली गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली को रद्द किए जाने की मांग की है। जदयू युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप यादव ने बिहार की जनता के हितों और उनकी सुरक्षा के मद्देनजर नीतीश को पत्र लिखकर आगामी 27 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाली मोदी की हुंकार रैली को रद्द किए जाने की मांग की है।

यादव ने नीतीश से यह भी अनुरोध किया है कि अगर हुंकार रैली जबरन आयोजित की जाती है तो वह मोदी को गिरफ्तार करने से भी नहीं हिचकें। उन्होंने हुंकार रैली को बिहार के शांत माहौल के लिए एक गंभीर खतरा बताते हुए आरोप लगाया है जदयू के अपने धर्मनिरपेक्ष सिद्धांत को लेकर भाजपा से नाता तोड लिए जाने के बाद वह प्रदेश के विभिन्न भागों में संप्रदायिक सौहार्द को बिगाडने और दंगा कराने की कोशिश में लगी है। यादव ने मुख्यमंत्री को लिखे इस पत्र की प्रति जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को भी भेजी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 5, 2013, 19:00

comments powered by Disqus