जेडीयू विधायक शोएब इकबाल का यू-टर्न, `आप` सरकार का समर्थन जारी रखेंगे

जेडीयू विधायक शोएब इकबाल का यू-टर्न, `आप` सरकार का समर्थन जारी रखेंगे

जेडीयू विधायक शोएब इकबाल का यू-टर्न, `आप` सरकार का समर्थन जारी रखेंगेनई दिल्ली : ‘आप’ के वरिष्ठ सदस्य कुमार विश्वास की एक टिप्पणी पर प्रदेश सरकार से समर्थन वापस लेने की धमकी देने वाले जदयू विधायक शोएब इकबाल ने यूटर्न लेते हुए कहा कि वह सरकार को अगले पांच वर्ष तक समर्थन देना जारी रखेंगे।

इकबाल ने कहा कि मैंने केरजीवाल भाई से बात की और उन्होंने आश्वस्त किया कि कुमार विश्वास ऐसी बातें नहीं दोहरायेंगे जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती हों। उन्होंने कहा कि मैं इससे संतुष्ट हूं और सरकार को अगले पांच वषरे तक समर्थन देना जारी रखूंगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 7, 2014, 09:16

comments powered by Disqus