अपने ही मंत्री के बयान से नीतीश कुमार सकते में

अपने ही मंत्री के बयान से नीतीश कुमार सकते में

जमुई (बिहार) : जदयू के भीतर टिकट बंटवारा को लेकर उत्पन्न दरार उस समय खुलकर सामने आ गया जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में राज्य के कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह ने जमुई से सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवार उदय नारायण चौधरी के बारे में दावा किया कि अगर वे चाह लें तो न केवल चुनाव हार जाएंगे बल्कि उनकी जमानत जब्त हो जाएगी।

जमुई के खरा हाई स्कूल के मैदान में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये नरेंद्र सिंह ने वहां उपस्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुखातिब होते हुए कहा कि यहां के कुछ लोग उन्हें विरोधी करार दे रहे हैं जिनमें से कुछ यहां मंच पर भी बैठे हुये हैं लेकिन वे चुनाव में विरोध नहीं कर रहे हैं। लेकिन अगर हम चाह लें तो नीतीश जी आप के उम्मीदवार की जमानत जब्त हो जायेगी।

नरेंद्र सिंह के भाषण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके कडे तेवर को देखते हुये कहा कि वह अपने उपर विश्वास करने से पहले उन पर विश्वास करते हैं। ऐसी बात वह क्यों सोच रहे हैं। उल्लेखनीय है कि नरेंद्र सिंह ने इसके पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के चयन पर सवाल उठाया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 27, 2014, 00:01

comments powered by Disqus