Last Updated: Friday, January 31, 2014, 09:36
पटना : राज्यसभा का दोबारा उम्मीदवार नहीं बनाए गए जदयू के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी के बाद नौकरशाह से राजनेता बने एनके सिंह ने भी अगला लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।
बिहार में सत्ताधारी जदयू ने आगामी सात फरवरी को होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए शिवानंद तिवारी, एनके सिंह और साबिर अली की जगह तीन नए उम्मीदवारों को नामांकन पत्र भरवाया है। जदयू ने शिवानंद, एनके सिंह और साबिर को अगला लोकसभा चुनाव लडने का प्रस्ताव दिया था। शिवानंद ने पूर्व में ही चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था और एनके सिंह ने भी अगला लोकसभा चुनाव लडने से इंकार कर दिया।
सिंह ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उन्हें राज्यसभा का सदस्य बनाए जाने के लिए धन्यवाद दिया है और समय कम होने के कारण चुनाव लड़ने से असर्थता जताई है क्योंकि इसके लिए कम से कम छह महीने का समय मिलना आवश्यक है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 31, 2014, 09:36