बिहार में मंत्रियों के चयन पर जेडीयू में घमासान

बिहार में मंत्रियों के चयन पर जेडीयू में घमासान

पटना : बिहार में जीतन राम मांझी मंत्रिमंडल में शामिल किए गए 14 नए मंत्रियों के चयन को लेकर जारी विरोध के बीच जेडीयू के करीब 12 विधायकों ने मंगलवार को सामूहिक रूप से मंत्रिमंडल में ‘दल-बदलुओं’ अथवा ‘पार्टी विरोधी काम करने वालों’ को शामिल किए जाने के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया।

पटना जिला के बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के आवास पर पार्टी के करीब 12 असंतुष्ट विधायक आज एकत्रित हुए और उन्होंने मंत्रिमंडल में ‘दल-बदलुओं’ अथवा ‘पार्टी विरोधी काम करने वालों’ को शामिल किए जाने के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया। संयोगवश ज्ञानेंद्र का आवास पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास से कुछ ही दूरी पर अवस्थित है।

जेडीयू के अनुशासन समिति के समन्वयक ज्ञानेंद्र ने हालांकि इस बात की पुष्टि की कि उनके आवास पर करीब 12 पार्टी विधायक एक साथ जमा हुए थे पर उन्होंने रणनीति के तहत उनके नामों का खुलासा करने से इंकार किया। मांझी मंत्रिमंडल का विस्तार होने पर उसमें शामिल किए नए मंत्रियों को लेकर कभी नीतीश कुमार के करीबी रहे ज्ञानेंद्र और जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने विरोध करते हुए कहा था मंत्रिमंडल में पार्टी के निष्ठावान और समर्पित लोगों की उपेक्षा की गयी और दूसरे दल से आए नए लोगों तथा पार्टी के साथ पूर्व में विश्वासघात करने वालों को स्थान दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 3, 2014, 21:53

comments powered by Disqus