Last Updated: Monday, May 19, 2014, 19:00
ज़ी मीडिया ब्यूरोपटना : जीतन राम माझी होंगे बिहार के नए मुख्यमंत्री। पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे हैं। बिहार के नए मुख्यमंत्री के रूप में माझी के नाम का औपचारिक ऐलान थोड़ी देर में किया जाएगा। जद-यू अध्यक्ष शरद यादव ने माझी के नाम को आगे बढ़ाया। जीतन राम पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह लेंगे। माझी गया से लोकसभा चुनाव हार चुके हैं।
अभी बिहार में कल्याण मंत्री हैं मांझी।
इससे पहले बिहार में बदलते सियासी समीकरणों के बीच सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में विचित्र माहौल था और लोगों के बीच जद-यू के बारे में भ्रम फैलाया गया।
नीतीश ने अपने इस्तीफे पर कहा, 'मैंने भावुकता में फैसला नहीं लिया। विधायक मेरे फैसले के साथ हैं। जीवन में कभी-कभी असाधारण फैसले लेने पड़ते हैं। '
जद-यू नेता ने कहा कि जद-यू के खिलाफ भ्रम फैलाया गया और उनके फैसले पर पार्टी को गर्व है।
इसके पहले जद-यू विधायक दल ने नीतीश को अपना नया उत्तराधिकारी चुनने का अधिकार दिया। यानी अब नीतीश पार्टी में नए नेता का चुनाव करेंगे जो बिहार का अगला मुख्यमंत्री होगा।
बिहार में सियासी उठापटक के बीच अब साफ हो गया है कि नीतीश कुमार इस्तीफा वापस नहीं लेंगे। जेडीयू विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है। इसके बाद यह साफ हो गया है कि ज्यादातर विधायक नीतीश के साथ हैं, लेकिन वह इस्तीफा वापस नहीं लेंगे। बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा देने के अपने फैसले पर कायम हैं। जदयू विधायक दल ने नए नेता के चयन के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत किया है।
इससे पहले नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा वापस लेने और दोबारा सीएम बनने से साफ इंकार कर दिया था। इस फैसले को स्वीकार करते हुए विधायकों ने नए सीएम के चुनाव के लिए नीतीश कुमार को सभी अधिकार दे दिया हैं।
जनता दल यू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का निर्णय अंतिम है और शीघ्र ही एक नए नेता का चुनाव किया जाएगा । आज फिर बुलाई गयी जदयू के विधायक दल की बैठक के पूर्व यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा ,‘नीतीश कुमार का इस्तीफा देने का निर्णय अंतिम है । यह निर्णय बहुत सोच समझकर और विचार विमर्श के बाद किया गया है और कुमार तथा पार्टी के हित में है ।
यह हमारे उस फैसले की ही आगे की कड़ी है जिसके तहत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से रिश्ता तोड़ा गया था । ’ यादव ने ,लोकसभा चुनाव में जदयू के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कल नीतीश के इस्तीफा देने की खबर आने के बाद कहा था कि ‘यह कठिन लेकिन बिल्कुल सही और वैध फैसला है’ ,जिसके बाद उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा था।
(एजेंसी इनपुट के साथ )
First Published: Monday, May 19, 2014, 15:59