Last Updated: Thursday, November 14, 2013, 15:20
रांची : कोयला खदान हादसा मामले में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के छह अधिकारियों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। हादसे में चार खनिक मारे गए थे। पुलिस के अनुसार बुधवार रात बीसीसीएल के महाप्रबंधक तारा सिंह मंडल, परियोजना अधिकारी ए. के. सिंह, प्रबंधक पी. एल. दास, वरिष्ठ निजी अधिकारी उन्निकृष्णन, कोलियरी सुरक्षा अधिकारी आर. के. सिंह और क्षेत्रीय सुरक्षा प्रबंधक ए. बनर्जी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 288, 337, 338, और धारा 304 के तहत अधिकारियों पर धनबाद जिले के पंचेट पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। कोयला खदान धंसने की घटना में चार खनिकों की मौत हुई थी। बीसीसीएल के एक अधिकारी ने कहा कि राजधानी रांची से 240 किलोमीटर दूर धनबाद जिले के निरसा में स्थित बसंतीमाता कोयला खदान में हादसा हुआ था।
हादसे के वक्त कम से कम 175 खनिक खदान के अंदर से कोयला निकालने का काम कर रहे थे, जिनमें से 171 को ही बचाया जा सका था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मारे गए चार खनिक एक बड़े पत्थर के नीचे दब गए थे। सुरक्षा कारणों से बंद की गई खदान में दो महीने पहले ही फिर से काम शुरू किया गया था। एक पुलिस सूत्र ने कहा कि दुर्घटना के कारणों पर गौर किया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 14, 2013, 15:20