जीतन राम मांझी बने बिहार के मुख्यमंत्री, 17 MLA ने ली मंत्री पद की शपथ, मंत्रियों में दो नए चेहरे

जीतन राम मांझी बने बिहार के मुख्यमंत्री, 17 MLA ने ली मंत्री पद की शपथ, मंत्रियों में दो नए चेहरे

जीतन राम मांझी बने बिहार के मुख्यमंत्री, 17 MLA ने ली मंत्री पद की शपथ, मंत्रियों में दो नए चेहरेज़ी मीडिया ब्यूरो
पटना: जीतन राम मांझी ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। बिहार के राज्यपाल डॉ डी. वाई पाटिल ने राजभवन परिसर स्थित राजेन्द्र मंडप में जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जीतन राम मांझी के अलावा 17 अन्य विधायकों , जिसमें दो नए चेहरे दुलाल चंद्र गोस्वामी और विनय बिहारी (दोनों निर्दलीय विधायक) शामिल हैं, ने भी मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाली 18 सदस्यीय नवगठित बिहार सरकार ने आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राजभवन परिसर स्थित राजेन्द्र मंडप में आज शाम पांच बजे आयोजित एक समारोह के दौरान बिहार के राज्यपाल डा डी वाई पाटिल ने जीतन राम मांझी को निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में प्रदेश के 32वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई। इसके साथ ही राज्यपाल ने उनकी मंत्रिपरिषद के 17 अन्य सदस्यों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद जदयू की नवगठित सरकार आगामी 23 मई को बिहार विधानसभा में विश्वास मत हासिल करेगी। मुख्यमंत्री मांझी सहित आज मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में दो निर्दलीय विधायकों दुलालचंद्र गोस्वामी और विनय बिहारी को छोडकर बाकी सभी नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल रहे हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले जीतन राम मांझी निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री थे। नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल रहे जिन मंत्रियों ने आज फिर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली उनमें विजय कुमार चौधरी, बिजेन्द्र प्रसाद यादव, नरेन्द्र सिंह, वृषिण पटेल, रमई राम, भीम सिंह, दामोदर राउत, नरेंद्र नारायण यादव, प्रशांत कुमार शाही, शाहिद अली खान, श्याम रजक, नीतीश मिश्र, अवधेश प्रसाद कुशवाहा, गौतम सिंह और एक मात्र महिला मंत्री के रूप में लेसी सिंह शामिल हैं।

पिछले वर्ष 16 जून को भाजपा से जदयू के नाता तोडे जाने के बाद नीतीश सरकार का 19 जून को विश्वास मत के दौरान समर्थन करने वाले चार निर्दलीय विधायकों में से दो दुलालचंद्र गोस्वामी और विनय बिहारी को मांझी सरकार को भी अपना समर्थन जारी रखने पर उन्हें मंत्रिपरिषद में शामिल कर पुरस्कृत किया गया है।

पिछले वर्ष 19 जून को बिहार विधानसभा में विश्वास मत के दौरान नीतीश सरकार को समर्थन देने वाले दो अन्य निर्दलीय विधायकों में पवन जयसवाल और सोम प्रकाश शामिल थे। नीतीश सरकार द्वारा पुरस्कृत किए जाने के लंबे इंतजार के बाद पवन जयसवाल का झुकाव भाजपा की ओर हो गया और उन्होंने उसके लिए हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में कार्य किया जबकि सोम प्रकाश की सदस्यता हाल ही में पटना उच्च न्यायालय ने औरंगाबाद जिला के ओबरा विधानसभा क्षेत्र से हारे एक उम्मीदवार की याचिका की सुनवाई करते हुए समाप्त कर दी थी।

करीब 45 मिनट तक चले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद नए मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि वे आगामी 23 मई को बिहार विधानसभा में विश्वास मत हासिल करेंगे और मंत्रिपरिषद का विस्तार उसके बाद किया जाएगा। बिहार विधानसभा में 243 सदस्य होने के नाते मंत्रिमंडल की कुल सदस्य संख्या 35 हो सकती है। नीतीश कुमार के विश्वस्त माने जाने वाले मांझी को अत्प्रत्याशित रूप से उनका उत्तराधिकारी चुना गया। उन्होंने अपनी प्राथिमकताओं के बारे में बताया कि वे सबसे पहले नीतीश जी के कार्यकाल के दौरान शरू किए गए विकास कार्यों को पूरा करेंगे।

बिहार की सत्ता से बाहर होने के बावजूद नीतीश कुमार इस समारोह के केंद्र बने रहे और शपथ लेने के बाद सभी मंत्री पहले हाथ मिलाने नीतीश के पास आए और उसके बाद नए मुख्यमंत्री मांझी से उन्होंने हाथ मिलाया। मांझी और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के बीच बैठे नीतीश ने सभी मंत्रियों को बधाई दी।

इस अवसर पर राजनीतिक विरोध को भुलाकर भाजपा, राजद और कांग्रेस विधायकों ने भी शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। बिहार विधानसभा में कांग्रेस के चार विधायकों और बिहार विधान परिषद के तीन सदस्यों ने बिना शर्त समर्थन देने का पत्र शपथ ग्रहण समारोह के पूर्व राज्यपाल डॉ. डी वाई पाटिल को सौंप दिया था।

बिहार विधानसभा में भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक अरूण कुमार सिन्हा ने कहा कि यह एक राजकीय समारोह है और किसी राजनीतिक दल का समारोह नहीं है इसलिए संसदीय परंपरा को कायम रखते हुए उनकी पार्टी के विधायकों ने शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया।

First Published: Tuesday, May 20, 2014, 17:27

comments powered by Disqus