Last Updated: Saturday, May 10, 2014, 11:52
डिब्रूगढ़ : असम के डिब्रूगढ़ स्थित मेडिकल कालेज अस्पताल (एएमसीएच) की एक स्नातकोत्तर मेडिकल छात्रा की गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में एक वार्डब्वाय ने कथित तौर पर हत्या कर दी जिसके बाद अस्पताल के जूनियर चिकित्सकों ने एक अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि छात्रा डा. सरिता तसनीवाल का शव आज सुबह आईसीयू के भीतर चिकित्सकों के लिए बने विश्राम कक्ष के बिस्तर पर पड़ा हुआ मिला। उसके गले के बाएं हिस्से में आपरेशन में इस्तेमाल आने वाली छूरी घुसी हुई थी।
सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे आईसीयू के नर्सो ने सरिता का शव चिकित्सकों के कमरे में बिस्तर पर पड़ा देखा जिसके गले में आपरेशन में इस्तेमाल होने वाली छूरी घुसी हुई थी। सरिता की रात्रिकालीन ड्यूटी रात के दस बजे से आज सुबह छह बजे तक थी।
चिकित्सकों ने दावा किया कि सरिता आज सुबह साढ़े पांच बजे तक काम कर रही थी और उसके बाद वह चिकित्सकों के विश्राम कक्ष में चली गई थी।
पुलिस ने बताया कि आईसीयू वार्ड ब्वाय खीरू मेक सहित चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। खीरू ने सरिता की हत्या करना स्वीकार किया है। सरिता आब्सट्रेट्रिक्स एंड गाइनेकोलोजी एमडी की प्रथम वर्ष की छात्रा थी। जूनियर डाक्टरों और छात्रों ने अपने और विशेष रूप से महिलाओं के लिए सुरक्षा और सरिता के हत्यारों के लिए सजा की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए आईसीयू में सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी मांग की। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 10, 2014, 11:52