कर्नाटक: बस में लगी आग, 6 लोग जलकर मरे

कर्नाटक: बस में लगी आग, 6 लोग जलकर मरे

चित्रदुर्ग (कर्नाटक) : चित्रदुर्ग से 25 किलोमीटर दूर मेटीकुर्के में आज बेंगलुर जाने वाली बस में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें पांच लोगों की स्थिति गंभीर है।

पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों में से तीन यात्रियों को दावनगेरे में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जबकि उनमें से दो यात्रियों को यहां के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि बस लगभग 30 यात्रियों को लेकर दावनगेरे से जा रही थी। यात्रा के शुरूआती घंटों में ही यह घटना घट गई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 16, 2014, 12:22

comments powered by Disqus