Last Updated: Wednesday, October 16, 2013, 12:30
भोपाल : मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश राकेश सक्सेना दतिया जिले के रतनगढ़ माता मंदिर में भगदड़ की घटना की जांच करेंगे जिसमें 115 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी तथा लगभग 100 लोग घायल हो गये थे।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। मुख्य सचिव एंटोनी डिसा भी बैठक में मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार आयोग के जांच बिंदुओं में घटना के कारणों तथा घटना के समय पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की भूमिका भी शामिल है। आयोग को दो माह में अपनी जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने घटना वाले दिन 13 अक्तूबर को ही घटना की न्यायिक जांच कराने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि यह जांच आयोग दो माह में अपनी जांच पूरी कर लेगा और जांच आयोग की रिपोर्ट मिलने के 15 दिन के भीतर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 16, 2013, 12:30