Last Updated: Monday, March 31, 2014, 10:24
देहरादून : कैलाश मानसरोवर यात्रा इस साल आठ जून से शुरू होगी। इससे पहले दिल्ली में यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। यात्रा नौ सितंबर को समाप्त होगी। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच राष्ट्रीय राजधानी में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के अस्पताल में होगी और वे 12 जून को उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे।
दिल्ली में रहने के दौरान यात्रियों पर जो खर्च आएगा, उसका वहन स्वयं यात्री करेंगे। साथ ही वे अपनी फीस भी अदा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने यात्रा के लिए 18 समूहों को मंजूरी दी है। प्रत्येक समूह में 60 सदस्य हैं। यात्रियों का समूह सबसे पहले उत्तराखंड के काठगोदाम शहर पहुंचेगा और वहां से वे अल्मोड़ा के लिए रवाना होंगे।
आईटीबीपी के अधिकारी ने कहा कि यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच दिल्ली में होने के बाद एक बार फिर उत्तराखंड के गुंजी गांव में की जाएगी। आईटीबीपी की सातवीं बटालियन को यात्रा संबंधी जिम्मेदारी सौंपी गई है। चिकित्सकों का एक दल भी मई में रवाना होगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 31, 2014, 10:24