Last Updated: Tuesday, June 10, 2014, 08:38
मुंबई : ग्रेटर मुंबई नगर निगम (एमसीजीएम) ने यहां वर्ली इलाके में स्थित कैम्पाकोला कम्पाउंड के निवासियों से कहा कि वे 72 घंटों के भीतर अपने फ्लैट की चाभी सौंप दें अथवा कानूनी कार्रवाई का सामना करें।
एमसीजीएम ने एक नोटिस में कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बावजूद इस सोसायटी के निवासी अवैध तरीके से बनाए गए फ्लैट को सौंपने में नाकाम रहे हैं। उसने कहा कि फ्लैट की चाभियां 10 जून से 12 जून तक सुबह साढे 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच ली जाएंगी।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने इस बीच कहा कि कैम्पाकोला के मुद्दे में राज्य सरकार दखल नहीं देगी, लेकिन वह कानूनी दायरे में किसी भी प्रस्ताव पर विचार करने को तैयार हैं जिसका उच्चतम न्यायालय के आदेश पर कोई असर नहीं पड़ता हो।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 10, 2014, 08:34