पश्चिम बंगाल में कंगारू अदालतें स्वीकार्य नहीं : मंत्री

पश्चिम बंगाल में कंगारू अदालतें स्वीकार्य नहीं : मंत्री

सूरी (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री शशि पांजा ने कहा कि राज्य में कंगारू अदालतों को स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। शशि ने कहा, राज्य सरकार स्वयंभू और कंगारू अदालतों का समर्थन नहीं करती है। हम ऐसी चीजों को स्वीकार नहीं करेंगे। इस तरह स्वयंभू अदालतें किसी को दंडित नहीं कर सकती हैं।

उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को अधिकार दिया है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मंत्री ने पंचायत के तुगलकी फरमान पर 20 साल लड़की के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की घटना का जिक्र करते हुए कहा, हम पीड़िता और उसके परिवार के साथ हैं। 20 साल की लड़की की देखरेख के लिए विशेष ट्रॉमा और चिकित्सा दल का गठन किया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 25, 2014, 11:12

comments powered by Disqus