कानपुर: चाय वालों को सम्मानित करेगी बीजेपी

कानपुर: चाय वालों को सम्मानित करेगी बीजेपी

कानपुर : भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेन्द्र मोदी को चाय बेचने वाले विपक्ष के बयान का जवाब पार्टी के नेता अनोखे अंदाज में देंगे। वे 27 नवंबर को ग्रीन पार्क में भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच देखने आने वाले दर्शकों को मुफ्त में चाय पिलायेंगे। इसके अतिरिक्त भाजपा नेता कल से शहर में फुटपाथ और ठेलों पर चाय बेचने वालों के स्टाल पर जाकर उनका सम्मान करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के विधायक और वरिष्ठ नेता सतीश महाना ने शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता में कहा कि हमें गर्व है कि हमारा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार एक गरीब घर से आया है और विपक्षी उसे चाय बेचने वाला कह कर उसका मजाक उड़ा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र है और क्या एक चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री नहीं बन सकता है, केवल बड़े घरानों और एक विशेष परिवार से ताल्लुक रखने वाले लोग ही प्रधानमंत्री बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने फैसला किया है कि कल से बारी बारी से शहर के सभी फुटपाथों, नुक्कड़ पर चाय का ठेला लगाकर चाय बेचने वालों का सम्मान करेगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 22, 2013, 20:04

comments powered by Disqus