कराईकल-मुंबई साप्ताहिक ट्रेन 29 अक्टूबर से

कराईकल-मुंबई साप्ताहिक ट्रेन 29 अक्टूबर से

कराईकल : कराईकल और मुंबई स्थित लोकमान्य तिलक स्टेशन के बीच 29 अक्टूबर से नई साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा।

दक्षिण रेलवे ने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ट्रेन हर सोमवार सुबह पौने 10 बजे बजे चलेगी और अगले दिन शाम पांच बजकर 25 मिनट पर लोकमान्य तिलक स्टेशन पहुंचेगी।

ट्रेन हर शनिवार को दोपहर 12 बजकर पांच मिनट पर लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन शाम छह बजकर 45 मिनट पर कराईकल पहुंचेगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 26, 2013, 12:18

comments powered by Disqus