Last Updated: Friday, December 20, 2013, 12:18
ज़ी मीडिया ब्यूरोचेन्नई: 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी का कद दिनोंदिन ऊंचा होता चला जा रहा है। उनके प्रखर विरोधी भी अब उनकी सराहना करते दिख रहे हैं। इस लिस्ट में अब डीएमके के मुखिया एम.करुणानिधि का नाम जुड़ गया है। यूपीए सरकार से अलग हो चुके करूणानिधि ने बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की है।
करूणानिधि ने मोदी को एक अच्छा व्यक्ति बताया है। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में करूणानिधि ने कहा कि उनकी राय में मोदी अच्छे इंसान है। गुजरात में उन्होंने खुद को बतौर प्रशासक अपनी योग्यता साबित की है। गुजरात में लोगों ने उन्हें तीन बार चुना है लेकिन वह देश चलाने के लिए योग्य है या नहीं, यह तो मतदाता तय करेंगे। हैरानी की बात है कि डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि जो अब तक कांग्रेस और बीजेपी के साथ गठबंधन को नकार रहे थे वो अब मोदी की तारिफों के पुल बांध रहे है।
बीजेपी ने करूणानिधि के बयान की तारीफ की है लेकिन डीएमके के साथ गठबंधन को लेकर बीजेपी की राय अभी स्पष्ट नहीं है क्योंकि वह भ्रष्टाचार के मामलों पर यूपीए सरकार पर हमले जारी रखना चाहती है और 2जी स्पेक्ट्र्म घोटाले में डीएमके नेता के दो नेता जेल की हवा खा चुके हैं।
First Published: Friday, December 20, 2013, 11:49