Last Updated: Wednesday, December 18, 2013, 14:26
श्रीनगर: कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मंगलवार शाम सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी है। अधिकारी ने बुधवार को बताया कि श्रीनगर से 135 किलोमीटर कुपवाड़ा जिले के कनिनार (लोलाब) गांव में राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) के जवानों का मंगलवार शाम आतंकवादियों से सामना हुआ।
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस अभियान में अब तक एक आतंकवादी मारा गया है। अधिकारी ने कहा कि इलाके में आतंकवादियों की तलाश अभी भी जारी है। मारे गए आतंकवादी की शिनाख्त कराई जा रही है। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में कोई सुरक्षाकर्मी हताहत नहीं हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 18, 2013, 14:26