Last Updated: Thursday, February 13, 2014, 17:23
श्रीनगर : कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने बताया कि यहां से 60 किलोमीटर दूर शोपियां के पिंजूरा में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान छेड़ा जिसके बाद आतंकवादियों के साथ उनकी मुठभेड़ छिड़ गयी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार अबतक दो आतंकवादी मारे गए हैं। अभियान अब भी जारी है। फिलहाल आतंकवादियों की शिनाख्त नहीं हो पायी है और यह भी पता नहीं चला है कि वे किस संगठन के थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 13, 2014, 17:23