कश्मीर में भारी बर्फबारी : देश के शेष हिस्से से कटा

कश्मीर में भारी बर्फबारी : देश के शेष हिस्से से कटा

कश्मीर में भारी बर्फबारी : देश के शेष हिस्से से कटाश्रीनगर : कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ा जिससे यह देश के शेष हिस्से से कट गया है और यहां से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।

काफी सुबह से शुरू हुई बर्फबारी के कारण घाटी में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ और अधिकारियों ने एहतियात के रूप में कई इलाकों की बिजली काट दी।

अधिकारियों ने कहा कि बहरहाल ताजा बर्फबारी से घाटी के निवासियों को शीतलहर से राहत मिली है और नववर्ष पर आने वाले पर्यटक के चेहरे खिल गए हैं। बर्फबारी के कारण कई सड़क बंद हो गईं जिसमें 300 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल है। यह एकमात्र सड़क है जो कश्मीर को देश के शेष हिस्से से जोड़ता है।

यातायात विभाग के प्रवक्ता ने कहा, ‘आज दोपहर तक कश्मीर घाटी के गेटवे जवाहर सुरंग के आसपास दो फुट से ज्यादा बर्फ जम गई।’ उन्होंने कहा कि बर्फबारी जारी है जिससे सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा सड़कों को साफ करने के काम में बाधा आ रही है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘मौसम ठीक होने पर सड़क को यातायात के योग्य बनाने के फिर से प्रयास किए जाएंगे।’ उन्होंने कहा कि भारी बर्फबारी के कारण घाटी के कई दूरवर्ती इलाके मुख्य भूमि से कट गए। छह ईंच से लेकर तीन फुट तक बर्फबारी हुई है। श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि यहां से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द हैं। अधिकारी ने कहा, ‘हमने रनवे को साफ कर दिया है लेकिन खराब मौसम के कारण सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं।’(एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 31, 2013, 19:38

comments powered by Disqus